भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए IT नियमो को लेकर व्हाट्सएप बैकफुट पर आ गया है और भारत सरकार के नियमो को अब मानने के लिए तैयार हो गया है हालांकि कंपनी पहले ही साफ कर चुकी है कि वह अपनी नई पॉलिसी के रिमाइंडर लगातार यूजर्स को भेजती रहेगी।
इस बीच फेसबुक के CEO मार्क ज़ुकेरबर्ग और व्हाट्सएप Will Cathcart ने इसमें नई फीचर्स को लाने की घोषणा की है। कंपनी ने साफ़ किया है कि इसमें डिस-अप्पेयरिंग मोड दिया जाएगा ।आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप डिस-अप्पेयरिंग फीचर तो कंपनी 7 महीने पहले ही दे चकी है हालांकि अभी यह फीचर अलग-अलग कांटेक्ट या ग्रुप में काम करता है ऐसे में कंपनी इसको नया मोड़ देगी, जिसे ऑन करने के बाद सभी चैट पर यह फीचर एक साथ काम करेगा। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा आपको ग्रुप चैट के दौरान मिलेगा, जिन ग्रुप में लंबी और लगातार चैट होती है उनमें मैसेज की संख्या भी लगातार बढ़ती रहती है, ऐसे में ग्रुप चैट को यूज़र भी डिलीट नहीं करता है। ऐसे में कई बार जब हम चैट डिलीट नहीं करते हैं तो व्हाट्सएप हैंग होने लगता है। फ़ोन में ज़्यादा मैसेज की मीडिया फाइल की वजह से फोन भी स्लो हो जाता है।
डिस-अप्पेयरिंग फीचर को अप्लाई करने का तरीका
सबसे पहले आप जिस इंडिविजअलु या ग्रुप चैट पर इस फीचर को अप्लाई करना चाहते हैं उसे ओपन करें अब चैट के प्रोफाइल पर जाएं या फिर कॉन्टैक्ट या फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें। यहाँ नीचे की तरफ आपको डिस-अप्पेयरिंग मैसेजस का ऑप्शन नज़र आएगा इस पर टैप करे। यहाँ टैप करते ही कंटिन्यू का प्रॉम्ट आएगा इस पर आप फिर से टैप कर ले और उस कांटेक्ट किया ग्रुप के लिए ये फीचर ऑन हो जाएगा, जिसका मैसेज आपको चैट बॉक्स में न ज़र आएगा।
'व्यू वन्स' फीचर
मार्क ज़ुकेरबर्ग का कहना है कि व्हाट्सएप में 'व्यू वन्स' का फीचर मिलेगा। इस नए फीचर की मदद से जब यूजर किसी मैसेज को रीड कर लेगा तो वह डिस-अपीयर्ड हो जाएगा। इस फीचर को अनेबल करने के बाद मैसेज मिलने वाला यूजर केवल एक बार भेजी गई फोटो और वीडियो ओपन कर पाएगा क्योकिं बाद में ये डिस-अपीयर हो जाएंगे।
शिकायत
इतना ही नही अब आप व्हाट्सएप से जुड़ी कोई भी शिकायत हो जैसे कि व्हाट्सएप की शर्तो, पेमेंट और अपने दूसरे सवाल को लेकर कंपनी की ग्रीवांस ऑफिसर्स से शिकायत कर सकते है। इस के लिए आप सुबह के 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक 18002 128552 पर शिकायत कर सकते हैं या फिर आप पोस्ट के जरिये भी ग्रीवांस ऑफिस तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते है इस के लिए कि दिए गए पते पर आपको पोस्ट करना होगा।
👇
पोस्ट बॉक्स नंबर- 56 रोड नंबर-1, बंजारा हिल्स, हैदराबाद - 500 032 , तेलंगाना, भारत
WhatsApp users will soon get 'view once' feature
WhatsApp has come on the backfoot regarding the new IT rules implemented by the Government of India and has now agreed to accept the rules of the Government of India, although the company has already made it clear that it constantly sends reminders of its new policy to the users. Will stay
Meanwhile, Facebook CEO Mark Zuckerberg and WhatsApp Will Cathcart have announced to bring new features in it. The company has clarified that a dis-pairing mode will be given in it. Let us tell you that the company has already given the WhatsApp dis-pairing feature 7 months ago, although now this feature works in different contacts or groups, the company will give it a new twist, after turning on this feature on all chats. will work together. You will get the biggest advantage of this feature during a group chat, the number of messages in the group that has long and continuous chats also keeps on increasing, in such a situation the user does not delete the group chat. In such a situation, many times when we do not delete the chat, then WhatsApp hangs. Due to the media file of more messages in the phone, the phone also becomes slow.
How to apply dis-appearing feature
First of all, open the individual or group chat on which you want to apply this feature, now go to the profile of the chat or tap on the name of the contact or group. Here at the bottom you will see the option of Dis-appearing messages, tap on it. Tapping here will prompt you to continue, tap on it again and this feature will be turned on for that contacted group, whose message you will not see in the chat box.
'View Once' feature
Mark Zuckerberg says that 'view once' feature will be available in WhatsApp. With the help of this new feature, when the user has read a message, it will be dis-appeared. After enabling this feature, the user receiving the message will be able to open the photos and videos sent only once as they will be dis-appeared later.
Complaint
Not only this, now you can complain to the Grievance Officers of the company regarding WhatsApp's terms, payment and your other questions, for this you can complain from 7:00 am to 8:00 pm. You can complain till 18002 128552 or you can also send your complaint through post to the Grievance Office, for that you have to post it at the given address.
Post Box No- 56 Road No-1, Banjara Hills, Hyderabad - 500 032, Telangana, India
Please do not enter any spam link in the comment box.