1. भारत में नोट 4 जगह छपते हैं: नासिक (महाराष्ट्र), देवास (मध्य प्रदेश), मैसूर (कर्नाटक), सालबोनी (पश्चिम बंगाल)।
2. कम उम्र में सफेद बाल क्यों आते हैं? विटामिन B12 की कमी से ।
3. "Helicopter" शब्द के दो भाग "Heli" और "copter" नहीं बल्कि "helico" और "pter" है "helico" का मतलब spiral होता है जबकि "pter" का मतलब "wings" होता है।
4. महिलाएं प्रति मिनट 19 बार अपने पलकें झपकाती है और पुरुष प्रति मिनट 11 बार अपनी पलके झपकाते हैं।महिलाएं पुरुषों की तुलना में पलकें ज्यादा झपकाती है।
5. प्याज को काटकर बल्ब या ट्यूबलाइट के साथ बांधने से मच्छर व छिपकली नहीं आते ।
read also: https://hmgyan.blogspot.com/2021/05/%20%20%20%20.html
6. एक माह में एक बार मिक्सर में नमक डालकर चला देने से मिक्सर के ब्लेड तेज हो जाते हैं ।
7. 1 साल में इंसान का दिल 4 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार धड़कता है।
8. हमारी आंख 576 मेगापिक्सल की होती है।
9. आइसलैंड सबसे खुशहाल राष्ट्र हैं। एक मात्र ऐसा देश है जिसके पास आर्मी नहीं।
10. दुनिया में सबसे ज्यादा बोर्ड गेम यानी लूडो, चेस, आदि जर्मनी में बिकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.