दुनिया इतनी तेज़ हो गई है कि आज इन्टरनेट के बिना काम चलाना संभव नही लगता। इन्टरनेट 20वी सदी की सबसे बड़ी खोजो में से एक है। टेक्नोलॉजी ने बीते 20 साल में जिस तरह हमारी दुनिया को बदला है उतने बड़े बदलाव के लिए पहले शायद सदियों की जरूरत पड़ती। इन्टरनेट की दुनिया इतनी तेज़ी से बदल रही है कि 5G अभी आया नही है कि 6G पर काम शुरू हो गया है। तो चलिए जानते है कि कैसे फ़ास्ट स्पीड इन्टरनेट हमारी ज़िन्दगी की जरूरत बन गया है।
इन्टरनेट
इन्टरनेट के बिना आज रोज़मर्रा की ज़िन्दगी की कल्पना करना भी मुश्किल है। महामारी के दौर में तो ये बात और भी पुख्ता हो गई है, जब पूरी दुनिया की ज़िम्मेदारी इन्टरनेट के कंधो पर आ गई है। दफ्तर का काम हो या फिर अहम मीटिंग, बच्चो की पढाई हो या फिर दोस्तों के साथ मुलाक़ात और गपशप या फिर टीका लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना हो, सब कुछ वेर्चुअल हो गया है।
वैसे महामारी से पहले भी हम वेर्चुअल दुनिया में खूब गोते लगा रहे थे। बाते भी हम इन्टरनेट के जरिये करते है, हमारे मनोरंजन का जरिया भी आज इन्टरनेट है। दफ्तर का काम आज हम इन्टरनेट के जरिये निपटा रहे है, किराये पर बाइक या साईकिल लेनी हो, ट्रेन बस या प्लेन का टिकेट बुक करना हो सबके लिए इन्टरनेट है।
इन्टरनेट ही शोपिंग का ठिकाना है, इन्टरनेट ही दोस्तों का अड्डा है, आज सड़क पर चल रही कार में नेविगेशन सिस्टम हो या फिर सागरों में तेरते बड़े बड़े जहाज और आसमान में उड़ते विमान , हर जगह टेक्नोलॉजी और हाई डाटा ट्रान्सफर अहम भूमिका निभाते है। टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट के सहारे ही हमारे शहर भी स्मार्ट हो रहे है और हम एको फ्रेंडली भी बन रहे है।
डिजिटल होती दुनिया में ज्यादा से ज्यादा चीज़े पेपर लेस हो रही है, कागज़ की मांग घटेगी तो जंगल भी सुरक्षित होंगे। टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट पर हमारी निर्भरता लगातार बढ़ती ही जाएगी और इसी के साथ बढ़ानी होगी इन्टरनेट की रफ़्तार भी।
अलग अलग जनरेशन
हर जनरेशन का वायरलेस सेलुलर नेटवर्क पिछले जनरेशन के नेटवर्क से तेज़ होता है और अपने साथ नई नई सम्भावनाए ले कर आता है। 1G के साथ सेल फ़ोन पर बात करना सम्भव हुआ तो 2G ने हमे सेल फ़ोन पर बात करने के साथ साथ SMS भेजने की सुभिधा दी। 3G के साथ आया स्मार्टफोन और हम फिर फ़ोन पर इन्टरनेट चलाने लग गये और 4G के साथ तो मिली हमे और रफ़्तार और हम ऑडियो, विडियो, और फोटो ट्रान्सफर करने लग गये, और अब आने वाला है 5G जो होगा सुपरफास्ट और ऑटोमेशन को करेगा आसान। 5G का हम अभी तक भी इंतज़ार ही कर रहे है लेकिन क्या आप 6G के लिए तैयार है ?
इन्सानी दिमाग और किसी डिवाइस के बीच सीधा सम्पर्क
वैज्ञानिक कहते है कि 6G के जरिये ऐसा सम्भव हो सकता है। डाटा ट्रांसमिशन के नए मानक तैयार करने के लिए भविष्य के संचारतन्त्र की बुन्याद रखी जा रही है। 2030 तक 6G नेटवर्क 5G नेटवर्क की जगह लेगा। लेकिन रुकिए क्या वाकई 6G की बात हो रही है, हम तो अभी तक 5G नेटवर्क का इंतज़ार कर रहे है। यूरोपीय संघ में 6G नेटवर्क के लिए 1.8 अरब यूरो का निवेश होने की उम्मीद है।
6G नेटवर्क 5G नेटवर्क के मुकाबले 50 गुना तेज़ रफ़्तार से डाटा ट्रान्सफर कर सकेगा। जैसे कि 6GB HD फिल्म LTE नेटवर्क में 50Mbit/s की स्पीड से लगभग 17 मिनट में डाउनलोड होती है, 5G नेटवर्क में 100Mbit/s की स्पीड से ये फाइल लगभग 8.5 मिनट में डाउनलोड होगी और 6G नेटवर्क में 1000Mbit/s की सुपर स्पीड रफ़्तार के साथ सिर्फ 51 सेकंड में डाउनलोड होगी।
सोचिये फिल्म देखना कितना आसान हो जायेगा। अभी जो हम 4G नेटवर्क इस्तेमाल करते है वो 3G नेटवर्क के मुकाबले 10 गुना तेज़ है और जब 5G नेटवर्क आएगा वो 4G नेटवर्क के मुकाबले 1000 गुना तेज़ होगा। इतनी रफ़्तार से डाटा ट्रान्सफर करने के लिए 5G ऊंची फ्रीक्वेंसी और बैंड वृत्त का इस्तेमाल करेगा । 4G तक जितने भी नेटवर्क आये है वो 700 मेगा हर्ट्ज़ से लेकर 6 गीगा हर्ट्ज़ की फ्रीक्वेंसी में काम करते है जबकि 5G 28 से लेकर 100 गीगा हर्ट्ज़ की फ्रीक्वेंसी में काम करेगा इसलिए इस बात को भी लेकर भी चिंता बनी हुई है कि 5G नेटवर्क पर चलने वाले देवाइसेस से जो रेडिएशन निकलेगा वो इंसानी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।
जर्मनी में 5G के इंसानो के सेहत पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों की छानबीन के आदेश दिए गये है। वैसे ऐसे छानबीन पूरी दुनिया में होनी चाहिए क्योकि हमारी सेहत से बढ़कर कुछ भी नही है।
ये भी पढ़े: Best Phone under 15000
ये भी पढ़े: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का भविष्य है
The world has become so fast that today it does not seem
possible to operate without internet. The Internet is one of the biggest
discoveries of the 20th
century. The way technology has changed our world in the last 20 years, it would have required
centuries before for such a big change. The world of internet is changing so
fast that 5G has not
arrived yet that work on 6G has
started.
So let's know how fast speed internet has become a necessity of our life.
INTERNET
Today it is difficult to imagine everyday life without
the Internet. This has become even stronger during the time of the epidemic,
when the responsibility of the entire world has come on the shoulders of the
Internet. Be it office work or important meetings, children's studies or
meeting with friends and gossiping or getting registered for vaccination,
everything has become virtual.
By the way, even before the epidemic, we were planting a
lot in the virtual world. We also talk through the Internet, our source of
entertainment is also the Internet today. Today we are handling office work
through internet, whether to rent bike or cycle, book train bus or plane
ticket, there is internet for everyone.
Internet is the place of shopping, Internet is the
hangout of friends, today there is a navigation system in the car running on
the road or big ships floating in the oceans and planes flying in the sky,
technology and high data transfer plays an important role everywhere. With the
help of technology and internet, our cities are also becoming smart and we are
also becoming eco friendly.
In the digital world, more and more things are becoming
paperless, if the demand for paper decreases, then the forests will also be
safe. Our dependence on technology and the Internet will continue to increase
and along with it the speed of the Internet will also increase.
DIFFERENT GENERATION
Every generation wireless cellular network is faster than
the previous generation network and brings with it new possibilities. With 1G it became possible to talk on a cell
phone, so 2G
allowed us to talk on the cell phone as well as send SMS. The smartphone came
with 3G and we
started running internet on the phone and with 4G, we got more speed and we started transferring audio,
video and photo, and now 5G will be
coming which will make superfast and automation easier. We are still waiting
for 5G but are
you ready for 6G?
Direct communication between the human brain and a device
Scientists say that this can be done through 6G. The foundation of future
communication system is being laid to prepare new standards of data
transmission. By 2030, the 6G network will replace the 5G network. But wait, are we really
talking about 6G, we are
still waiting for 5G network.
The European Union is expected to invest 1.8 billion euros for the 6G network.
The 6G network
will be able to transfer data at speeds up to 50 times faster than the 5G network. As 6GB HD movie download in about 17 minutes
at 50Mbit/s
speed in LTE network, 100Mbit/s
speed in 5G network
will download this file in about 8.5 minutes
and 6G network
has super speed of 1000Mbit/s.
Will be downloaded in just 51 seconds.
Think how easy it will be to watch a movie. The 4G network that we use now is 10 times faster than the 3G network and when the 5G network comes it will be 1000 times faster than the 4G network. To transfer data at such a
speed, 5G will use
a higher frequency and band circle. All the networks that have come up to 4G work in the frequency of 700 MHz to 6 GHz, while 5G will
work in the frequency of 28 to 100 GHz, so there is also concern about
the fact that on 5G network.
The radiation emitted from running devices can be dangerous for human health.
In Germany, orders have been ordered to investigate the possible effects of 5G on human health. By the way, such investigation should be done all over the world because nothing is more important than our health.
Read also: Battleground Mobile India may release on June 18
Read also: Best Mobile Phones under 10000 in India
Good Article Friend Visit My Tech Website
जवाब देंहटाएंNagKudari Review
Samsung Galaxy F02s Review Specifications
Sony Bravia A8H review
Best Smartphone Under 7000 in India with 2gb Ram
Samsung Galaxy A71 Price Review
Latest Smartphone Review
Best Gadget Review
Top Laptop Review in India