आप इन शॉर्टकट्स को सीखकर कीबोर्ड मास्टर बन सकते हैं जो एक प्रोग्रामर के रूप में आपकी उत्पादकता को अधिकतम करेंगे। यह लेख आपको सीखने के लिए आवश्यक सभी विंडोज़ 5 कीबोर्ड शॉर्टकट दिखाएगा।
1.Clipboard History
Windows + V
Clipboard History का मतलबहै कि आपने कौन कौन सी चीज़े कॉपी कर रखी है यानी इस शॉर्टकट की मदद से आप अपने कॉपी की हुई चीजों को देख सकते है और कोई भी पुराने कॉपी की हुई Text को भी पेस्ट कर सकते है . ये बहुत ही ज्यादा मजेदार Keyboard Shortcut है और ये आपके काम को काफी आसान कर देता है.
नोट: Windows Users को Clipboard History के लिए इस को पहले Eneble करना पढ़ेगा. Enable करने के लिए Windows + V दबाये फिर आपके सामने
एक Pop-up आएगा जिसमे आपसे ये Enable करने की Permission मांगेगा.
2. Side By Side Screen
Windows + Right or Left Arrow Key
Side By Side Screen का मतलब ये है की अगर आप एक साथ 2 अलग अलग Software पर काम कर रहे है और आपको दोनों Software एक साथ use करने है तो आप दोनों Software को Side By Side रख सकते है जिससे दोनों Screen एक साथ दिखे और आपको काम करने में आसानी हो. इसे करने का सबसे आसान तरीका या Shortcut ये है कि आप Windows + Right or Left Arrow Key (Right side करने के लिए Right Arrow और Left side करने के लिए Left Arrow) को दबाये. ये Shortcut आपके काम को जल्दी खत्म करने में आपकी सहायता करेगा.
3. Taskbar Software
Windows + Any Number( Acc. To Your Taskbar Software’s Position)
Taskbar Software का मतलब ये है की अगर आपके Taskbar में 4-5 Software है उनमे से किसी एक को आप Open करना चाहते है तो आप इसे Shortcut की मदद से भी Open कर सकते है. इसके लिए आपको Keyboard पर Windows + Any Number( आपके software के Position के अनुसार) दबाना पढ़ेगा. उदाहरन के लिए यदि आपका Chrome Browser, Taskbar में तीसरे स्थान पर है तो आपको Windows + 3 दबाना होगा.
4. Minimize all Functions
Windows + D
यदि आपने Desktop पर एक साथ बहुत सारे Software या Functions का इस्तेमाल कर रहे है और यदि आप चाहते है की सारे software
या functions एक साथ Minimize हो जाये तो ये Keyboard Shortcut आपकी बहुत सहायता करेगा. आपको सिर्फ Windows + D दबाना होगा और सारे Functions, minimize हो जायेगा .
5. Delete Whole Word
Ctrl + Backspace
यदि आप कोई Sentence लिख रहे है और आपको कोई word पूरा डिलीट करना है तो आप इस Keyboard Shortcut का इस्तेमाल कर सकते है.उदाहरन के लिए यदि आप I am a Boy लिख रहे है और आपको Boy डिलीट करना है तो आप Ctrl +Backspace दबा कर इसे पूरा Delete कर सकते है . इस शॉर्टकट की मदद से आपके समय की बहुत बचत होगी.
ये भी पढ़े: डीयू में कोरोना की दहशत: छात्र, शिक्षक, कर्मचारी सभी तनाव में
ये भी पढ़े: Best Phone under 15000
Please do not enter any spam link in the comment box.