सोनू सूद ने कई परोपकारी काम करने के बाद अब गरीब बच्चों के लिए मुफ्त IAS की कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है। यह दूसरा साल होगा जब सोनू सूद का फाउंडेशन इस प्रोग्राम के तहत स्कॉलरशिप देगा।
हाइलाइट्स
- स्टूडेंट्स की अलग-अलग तरह से मदद कर रहा है सोनू सूद का फाउंडेशन
- इस प्रोग्राम में IAS की तैयारी करने वालों को फ्री मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग
- सोनू सूद ने कोरोना लॉकडाउन में भी काफी मदद की थी आम लोगों की
बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के स्टार सोनू सूद तब पूरी दुनिया की खबरों की सुर्खियों में आ गए थे जब कोरोना लॉकडाउन में उन्होंने लोगों की मदद की थी। लॉकडाउन के बाद भी सोनू ने लोगों की मदद बंद नहीं की और पिछले साल उन्होंने गरीब बच्चों के लिए एक फ्री ऑनलाइन कोचिंग की घोषमा की थी जो भारत के सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराएगी। सोनू की इस कोचिंग के नए सेशन के लिए ‘SAMBHAVAM’ स्कॉलरशिप की घोषणा हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2022 तक ही है।
ये भी पढ़े:- How To Make Money Online For Beginners In India - Work From Home
फ्री मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग
सोनू सूद का चैरिटी फाउंडेशन Divine India Youth Association (DIYA) के साथ मिलकर यह कोचिंग चला रहा है। ‘SAMBHAVAM’ स्कॉलरशिप में सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले लोगों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इसमें कुछ खास लोगों का ही चुनाव होगा जिन्हें भारत के टॉप सिविल सर्विस कोचिंग इंस्टीट्यूट की फ्री ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी। इस प्रोग्राम का लाभ सबसे ज्यादा उन लोगों को होगा जो बेहद महंगी सिविल सेवा की कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते हैं।
ये है प्रोग्राम का दूसरा साल
‘SAMBHAVAM’ स्कॉलरशिप का यह दूसरा साल है। इसके बारे में बात करते हुए DIYA के मनीष कुमार सिंह ने कहा, 'हमें खुशी है कि हम सोनू सूद के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं। इस पहल के जरिए हमें उम्मीद है कि हम IAS की तैयारी करने वाले कमजोर तबके के लोगों की मदद करेंगे ताकि वह मजबूती से खड़े होकर देश के विकास और राष्ट्र निर्माण में मदद के लिए इस कठिन परीक्षा को पास कर सकें।'
‘SAMBHAVAM’ स्कॉलरशिप Apply करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे- Click Here
सोनू सूद ने भी प्रोग्राम के बारे में की बात
इस प्रोग्राम के बारे में सोनू सूद ने कहा, 'इस पहल का उद्देश्य आईएएस की परीक्षा में बैठने वाले हर अभ्यर्थी को समान अवसर प्रदान करना है चाहे वह किसी भी आर्थिक बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता हो। इसके जरिए हम आईएएस अभ्यर्थियों को ज्ञान देना चाहते हैं और आज के समय पर ज्ञान ही ताकत है।'
अब इस फिल्म में नजर आएंगे सोनू
वर्क फ्रंट की बात करें तो Sonu
Sood पिछली बार अक्षय कुमार के
लीड रोल वाली फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह औंधे मुंह गिर गई थी। अब जल्द ही
सोनू सूद फिल्म 'फतेह' में नजर आएंगे। इसके
अलावा वह साउथ की भी कुछ फिल्मों में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- बी ए हिंदी ऑनर्स BA Hindi Honours Syllabus 2021
ये भी पढ़े :- BA Hindi Honours 4 Semester Syllabus 2021-22
Please do not enter any spam link in the comment box.