Odisha Train Accident: मालगाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस आपस में टकरा गए
ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 280 पहुंच गई है। वहीं, 900 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। दो जून की शाम को जब ओडिशा में रेल हादसे की खबर आई तो मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन के बीच टक्कर की बात सामने आई. बाद में पता चला कि दो नहीं बल्कि तीन ट्रेनें, एक मालगाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस आपस में टकरा गई थीं।
रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. अब जीर्णोद्धार (restoration) का काम शुरू होने जा रहा है।
#WATCH | The rescue operation has been completed, now we are starting the restoration work. Kawach was not available on this route: Amitabh Sharma, Railways Spokesperson on #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/s8Q0Kb4goE
— ANI (@ANI) June 3, 2023
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 3 जून को ओडिशा का दौरा करेंगे. पहले बालासोर में दुर्घटनास्थल जाएंगे और फिर कटक के अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल लेंगे.
PM Narendra Modi will go to Odisha today. First, he will visit the site of the accident in Balasore and then he will visit the hospital in Cuttack: Sources#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/vzQhN2e5yB
— ANI (@ANI) June 3, 2023
दुर्घटना कैसे हुई?
आजतक के रितिक मंडल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बालासोर स्टेशन के पास बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुई. हादसे के वक्त आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) जो कि चेन्नई जा रही थी, बहनागा बाजार से 300 मीटर पहले पटरी से उतर गई। हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. इससे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की पिछली बोगियां तीसरे ट्रैक पर आ गिरी. तभी उसी ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12864) ट्रैक पर पड़े कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों में जा घुसी.
इस ट्रेन हादसे पर जारी प्रेस विज्ञप्ति (press release) के मुताबिक ट्रेन संख्या 12841 (कोरोमंडल एक्सप्रेस) के B2 से B9 तक के डिब्बे पलट गए. वहीं A1-A2 कोच भी पटरी पर पलट गए। इंजन कोच B1 और कोच H1 के साथ पटरी से उतर गया और GS कोच ट्रैक पर ही रह गया।
वहीं, ट्रेन नंबर 12864 (बेंगलुरु हावड़ा मेल) का एक GS कोच क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान पीछे की तरफ GS कोच व दो बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं. जबकि कोच A1 से लेकर इंजन तक की बोगी ट्रैक पर ही रही।
रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
2 जून को हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. रात भर का रेस्क्यू ऑपरेशन 3 जून की सुबह तक जारी रहा। NDRF की 7 टीमें, ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स की 5 टीमें, फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां, स्थानीय पुलिस और वॉलंटियर्स रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। ओडिशा सरकार के मुताबिक, 200 एंबुलेंस को मौके पर तैनात किया गया है। साथ ही 45 मोबाइल स्वास्थ्य दल, 50 चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं। बचाव अभियान में मदद के लिए सेना को भी लगाया गया था।
ओडिशा में ट्रेन हादसे की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया,
"दुख की इस घड़ी में मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। आशा है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। स्थिति के बारे में पूछताछ करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। . ."
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 3 जून को राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. पीएम मोदी ने इस हादसे पर स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है.
- Read Also :- Discover the Story of MS Dhoni: A Journey Beyond the Crease Now on Kindle!
- Read Also :- Transform Your Life with The Ultimate Guide to Mindful Living
- Read Also :- Investing in Stocks for Beginners
- Read Also :- How ChatGPT 4 is Changing the Way We Interact with AI Technology
Please do not enter any spam link in the comment box.