दिल्‍ली में कल से क्‍या-क्‍या खुल जाएगा? अनलॉक की नई गाइडलाइंस जानिए

0

  1. Delhi Govt Unlock Guidelines : मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में कल (14 जून) से सबकुछ खुल जाएगा। हालांकि कुछ गतिविधियों को खोलने की इजाजत धीरे-धीरे दी जाएगी।

Delhi Unlock New Guidelines


हाइलाइट्स:

  1. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया नई गाइडलाइंस का ऐलान
  2. कल सुबह 5 बजे के बाद से कुछ को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति
  3. स्कूल-कॉलेज, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, सिनेमा हॉल फिलहाल बंद ही रहेंगे
  4. रेस्‍तरां में 50% स्‍टाफ के साथ काम होगा, एक हफ्ता मॉनिटर किया जाएगा


दिल्‍ली में अनलॉक का अगला चरण आम लोगों को खासी राहत देगा। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल सुबह 5 बजे से कुछ ग‍तिविधियों को छोड़कर बाकी सब खुल जाएगा। स्‍कूल-कॉलेज, स्‍पॉ, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल जैसी जगहें अभी बंद रहेंगी। सरकार अभी 'वेट ऐंड वॉच' की रणनीति अपनाने के मूड में है। एक हफ्ते तक मॉनिटर किया जाएगा। अगर केसेज बढ़ते हैं तो फिर से पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। दिल्‍ली में 14 जून से क्‍या-क्‍या खुल जाएगा और क्‍या-क्‍या बंद रहेगा, आइए जानते हैं।


दिल्‍ली में क्‍या-क्‍या बंद रहेगा?

  • सारे स्‍कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्‍थान बंद रहेंगे।
  • किसी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं होगी।
  • स्विमिंग पूल
  • स्टेडियम
  • स्‍पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
  • सिनेमा हॉल और थियेटर
  • एंटरटेनमेंट पार्क
  • बैंक्वेट हॉल
  • ऑडिटोरियम
  • स्‍पॉ और जिम,
  • पब्लिक पार्क, गार्डन


कहां-कहां थोड़ी छूट मिलेगी?

  • सरकारी दफ्तरों में पिछले हफ्ते वाली व्‍यवस्‍था ही लागू रहेगी। जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों में 100% अटेंडेंस।
  • प्राइवेट ऑफिसेज में 50% स्‍टाफ के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम होगा।
  • बाजार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं।
  • रेस्‍तरां 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ खुल सकते हैं।


पिछले हफ्ते, दिल्‍ली में बाजारों और मॉल को वैकल्पिक दिनों (ऑड-ईवन के आधार पर) खोलने की अनुमति दी गई थी। उससे पहले, अनलॉक की शुरुआत निर्माण और निर्माण/कारखानों को खोलकर की गई थी। कोविड के मामलों में उछाल को देखते हुए 19 अप्रैल से दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।


ये भी पढ़े: Best Motivational Quotes in Hindi 2021
ये भी पढ़े: Top 20 Interesting Facts About Dubai

In English


Delhi Unlock Guidelines: What will open in Delhi from tomorrow? Know the new guidelines of Unlock


Delhi Govt Unlock Guidelines: Chief Minister Arvind Kejriwal said that everything will open in Delhi from tomorrow (June 14). However, some activities will be allowed to open gradually.


Highlights:

  1. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal announced new guidelines
  2. All activities permitted except a few from tomorrow morning onwards
  3. School-colleges, swimming pools, stadiums, cinema halls will remain closed for the time being
  4. Restaurant will work with 50% staff, will be monitored for one week


The next phase of unlock in Delhi will give a lot of relief to the common people. Chief Minister Arvind Kejriwal said that except some activities from 5 am tomorrow, everything else will open. Places like school-college, spa, swimming pool, cinema hall will remain closed for now. The government is currently in the mood to adopt a 'wait and watch' strategy. Will be monitored for a week. If the cases increase then restrictions can be imposed again. What will open and what will remain closed in Delhi from June 14, let us know.


What will remain closed in Delhi?

  • All schools, colleges, educational institutions will remain closed.
  • No social, political, sports, entertainment, cultural, religious events will be allowed.
  • swimming pool
  • stadium
  • sports complex
  • Cinema Hall and Theater
  • entertainment park
  • banquet hall
  • auditorium
  • spa and gym,
  • Public Park, Garden


Where will you get some relaxation?

  • In government offices, the same system as last week will remain in force. 100% attendance in essential services offices.
  • Private offices will work from 9 am to 5 pm with 50% staff.
  • All shops in markets, malls and market complexes can open from 10 am to 8 pm.
  • Restaurants can open with 50% seating capacity.


Last week, markets and malls in Delhi were allowed to open on alternate days (on odd-even basis). Prior to that, the unlock was initiated by building and building/opening factories. In view of the spurt in the cases of Kovid, the lockdown was announced in Delhi from April 19.



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)