लंबे इंतजार के बाद आखिरकार OLA ने अपने Electric Scooter के लिए कमर कस ली है, OLA ये Scooter अगले कुछ हफ्तों में ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने पहले स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। अब आप OLA का यह स्कूटर olaelectric.com (https://olaelectric.com/)से बुक कर सकते हैं। बुकिंग करने के लिए ₹499 का अमाउंट देना होगा, यह अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल अमाउंट है। माना जा रहा है कि OLA, Electric Scooter की डिलीवरी पहले बुकिंग के आधार पर करेगी यानी जो पहले बुक करेगा डिलीवरी उसे पहले मिल जाएगी।
दरअसल, OLA Electric ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी में दुनिया का सबसे बड़ा Electric Two Wheeler Plant तैयार किया है, जहां OLA घरेलू मांग के अलावा एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिकी बाजारों में सप्लाई करने के लिए सालाना 20 लाख Electric Scooter बनाएगी। दुनिया की सबसे बड़ी Two Wheeler Manufacturing Facility बनाने के लिए ₹2400 करोड़ निवेश किया है। OLA पहले साल में ही 10 लाख Scooter बेचने की योजना बना रही है। कंपनी के पहले Electric Scooter की कीमत करीब ₹1 लाख हो सकती हैं।
Electric Scooter का मुकाबला HERO के Ather Energy और BAJAJ AUTO के Chetak से होगा।
2 जुलाई को कंपनी ने Electric Scooter का एक वीडियो Teaser जारी किया था। 56 सेकंड के इस Teaser में कंपनी ने स्कूटर के फीचर्स और परफॉर्मेंस को दिखाया था। OLA को यह Electric Scooter सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक दौड़ेगा। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जिंग से ये स्कूटर 18 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा।
ये Electric Scooter होम चार्जर के साथ आएगा। Customer इस Scooter को रेगुलर Wall Socket से चार्ज कर पाएंगे। कंपनी बड़ा Electric Charging नेटवर्क भी सेट-अप करने की प्लानिंग कर रही है ताकि Electric Vehicles को देशभर में चार्जिंग की परेशानी ना हो।
Speed के मामले में यह पेट्रोल गाड़ियों को टक्कर देगा साथ ही इसमें बड़ा Boot Space भी मिलेगा। स्कूटर के Teaser में Boot Space में दो हेलमेट रखते हुए दिखाया गया है आमतौर पर स्कूटर के Boot Space में एक ही हेलमेट आ पाता है।
पेट्रोल-डीजल के बेतहाशा बढ़ती कीमतों की वजह से लोगों लोग अब Electric वाहनों का रुख करने लगे हैं। दुनिया के बड़े-बड़े देश Electric वाहनों को बढ़ावा दे रहे हैं। लोगों को Electric Vehicles खरीदने के लिए Incentive दिए जा रहे हैं। Electric वाहन बेहद किफायती होते हैं, Electric Vehicle को चलाने का खर्च पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी कम होता है तो अगर आप भी पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सिर्फ ₹499 की बुकिंग अमाउंट से आप OLA का ये शानदार Electric Scooter खरीद सकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.