सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार e-Rupi डिजिटल पेमेंट सिस्टम लॉन्च कर दिया है।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए e-Rupi डिजिटल पेमेंट सर्विस लॉन्च कर दी है। E-Rupi एक वाउचर की तरह काम करता है जो QR Code और SMS पर बेस्ड है, जो लाभार्थियों को मोबाइल के जरिए मिलेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी इलेक्ट्रॉनिक वाउचर डिजिटल पेमेंट सोल्युशन से पर्दा उठाया।
पीएम ने e-Rupi को लॉन्च करते समय कहा कि e-Rupi वाउचर के साथ देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन और DBT को बढ़ने में मदद मिलेगी। इससे देश में हर कोई टारगेटेड, ट्रांसपेरेंट और लीकेज फ्री डिलिवरी में मदद ले पाएगा। पीएम ने कहा कि अगर कोई सामान्य संस्था या संगठन किसी के इलाज में, पढ़ाई में या दूसरे काम के लिए कोई मदद करना चाहता है तो वह कैश के बजाय e-RUPI दे पाएगा। इससे सुनिश्चित होगा कि उसके द्वारा दिया गया धन उसी काम में लगा है जिसके लिए वो राशि दी गई है।
पीएम ने आगे कहा कि e-Rupi एक उदाहरण है कि किस तरह अडवांस टेक्नॉलजी की मदद से 21वीं सेंचुरी में भारत आगे बढ़ रहा है और लोग एक-दूसरे से तकनीक के जरिए जुड़ रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि ई-रुपी की शुरुआत इस साल हुई है, जबकि देश स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह मना रहा है। उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती चरण में ये योजना देश के हेल्थ सेक्टर से जुड़े बेनिफिट पर लागू की जा रही है। समय के साथ इसमें और भी चीजें जुड़ती चली जाएंगी।
E-Rupi प्लैटफॉर्म को नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशल सर्विसेज, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ऐंड वेलफेयर और नैशनल हेल्थ अथॉरिटी ने मिलकर डिवेलप किया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.