Patna to Delhi
Bus: बिहार की नीतीश
सरकार ने पटना टू दिल्ली बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं, इसके अंतर्गत चलने वाली
बसें वातानुकूलित (AC) सुविधा से लैस होगी। यह बस पटना से दिल्ली 20 घंटे में यात्रा पूरी कराएगी।
बिहार से
दिल्ली आने वाले यात्रियों से जब भी बात कीजिए वे हमेशा एक परेशानी बताएंगे कि
ट्रेन में टिकट नहीं मिलता। यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए बिहार की
नीतीश सरकार ने पटना टू दिल्ली बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं, इसके अंतर्गत चलने वाली
बसें वातानुकूलित (AC) सुविधा से लैस होगी। यह बस पटना से दिल्ली 20 घंटे में यात्रा पूरी कराएगी।
ये होगा रूट
बिहार सरकार की
ओर से शुरू की गई इस बस सेवा रूट इस तरह बनाया गया है कि इसका लाभ बिहार के कई
जिले के लोगों को मिलेगा। बिहार परिवन निगम की यह बस पटना के बांकीपुर बस स्टैंड
से खुलेगी। यहां से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पिपराकोठी,
गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ,
आगरा होते हुये गाजियाबाद के कौशाम्बी बस अड्डे (दिल्ली का बॉर्डर)
तक जाएगी। फिलहाल यह बस सेवा केवल गुरुवार को होगी लेकिन यात्रियों की संख्या में
वृद्धि होने पर इस रूट पर और भी बसें दी जाएंगी। फिलहाल बस की टाइमिंग बांकीपुर बस
अड्डे से शाम चार बजे रखी गई है। यात्रा पूरी करने के बाद बस इसी रूट से कौशाम्बी
बस अड्डे से पटना के बांकीपुर बस अड्डे पहुंचेगी।
कितना होगा किराया
इन बसों का कैसे बुक करें टिकट
बिहार सरकार की
पटना टू दिल्ली बस सेवा में टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक किया जा
सकता है। यात्री पेटीएम, गोबीबो, मेक माई ट्रिप आदि ऐप से टिकट की बुकिंग कर
सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन टिकट भी बुक कराया जा सकता है।
बिहार परिवन
निगम का कहना है कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए पटना से दिल्ली के लिए एक-एक
वोल्वो बस हर रोज चलाने की योजना है। योजना के मुताबिक एक दिन सीटिंग सुविधा वाली
वोल्वो बस चलेगी तो दूसरे दिन स्लीपर सुविधा वाली बस चलेगी। यानी यात्रियों को एक
दिन बैठकर तो दूसरे दिन सोकर यात्रा करने का मौका मिलेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.