- नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के तहत है यह थाना, इस हफ्ते मिलेगा अवॉर्ड
- नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने सदर बाजार थाने की पूरी पुलिस टीम को बधाई दी।
- सदर बाजार की गिनती देश के सबसे पुराने पुलिस थानों में की जाती है।
अगले हफ्ते मिलेगा अवॉर्ड
दिल्ली के सबसे पुराने और ऐतिहासिक पुलिस थानों में से एक सदर बाजार पुलिस स्टेशनों ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के तहत आने वाले इस पुलिस स्टेशन को देश के टॉप 3 पुलिस स्टेशनों में चुना गया है। बताया जा रहा है कि पहली बार दिल्ली का कोई पुलिस थाना देश के टॉप 3 पुलिस थानों में शामिल हुआ है। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने भी इसकी पुष्टि की है। इस हफ्ते लखनऊ में होने वाली देशभर के पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों की तीन दिवसीय सालाना कांफ्रेंस के पहले दिन 19 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सदर बाजार थाने के SHO कन्हैया लाल यादव को यह अवार्ड सौंपा जाएगा। नॉर्थ डिस्ट्रिक के DCP सागर सिंह कलसी ने भी इस उपलब्धि को हासिल करने पर सदर बाजार थाने की पूरी पुलिस टीम को बधाई दी।
सदर बाजार थाना
जानकारों के मुताबिक, सदर बाजार की गिनती दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश के सभी पुराने पुलिस थानों में की जाती है। आजादी मिलने से भी कई साल पहले सन 1861 में दिल्ली के जो 3 पुलिस थाने अस्तित्व में आए थे उनमें से एक सदर बाजार थाना भी था। दो अन्य थाने महरौली और सब्जी मंडी थे, लेकिन आज के दौर में सदर बाजार थाना इसलिए आज से और भी ज्यादा खास बन गया है क्योंकि यह आज भी उसी इमारत में चल रहा है, जहां यह थाना शुरू हुआ था। इसी वजह से थाने की इमारत की गिनती दिल्ली की हैरिटेज बिल्डिंगों में की जाती है और इसके रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाता है। लेकिन यह थाना देश के टॉप 3 पुलिस थानों में केवल ऐतिहासिक होने की वजह से शामिल नहीं हुआ है, बल्कि यहां की पुलिस की कार्यप्रणाली, पुलिसकर्मियों के बर्ताव, शिकायतकर्ताओं के फीडबैक, टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल समेत पुलिसिंग से जुड़े कई अन्य मानवीय और तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखकर किए गये मूल्यांकन के आधार पर सदर बाजार थाने को यह उपलब्धि हासिल हुई है।
हालांकि यह थाना 2 साल पहले दिल्ली का बेस्ट पुलिस थाना भी चुना गया था, लेकिन देश के टॉप 3 पुलिस थानों में चुना जाना अपने आप में ही बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल दिल्ली का एक भी पुलिस स्टेशन देश के टॉप 10 पुलिस थानों में भी जगह नहीं बना पाया था। उससे पहले 2019 में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट का बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन इस रैंकिंग में छठे नंबर पर आया था, जबकि 2017 में वेस्ट दिल्ली की कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन 10वें नंबर पर आया था। पुरानी दिल्ली के सदर बाजार मार्केट के बारा टूटी चौक के पास स्थित तीन मंजिला इमारत में चलने वाले सदर बाजार थाने की बिल्डिंग का रखरखाव इंटेक द्वारा किया जाता है। इस पूरे इलाके की बेहद घनी आबादी और बाहरी लोगों की बड़ी तादाद में आवक के चलते यहां की पुलिस को काफी सतर्क रहना पड़ता है।
ये भी पढ़े :- HM Gyan Mobile App – Read and Glow
ये भी पढ़े :- क्या होता है Jio Payments Bank ; जानें सबकुछ
Please do not enter any spam link in the comment box.